JCB Tire Bursts Video: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के सिलतरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक फैक्ट्री में JCB के टायर में हवा भरने के दौरान ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में वहां मौजूद दो कर्मचारियों की मौत हो गई. ये हादसा 3 मई को हुआ.
दरअसल, फैक्ट्री में एक जेसीबी (JCB) के टायर को निकालकर एक कर्मचारी हवा भर रहा था. वह हवा भरने के दौरान टायर पर बैठकर लगातार हवा चेक करने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक टायर फट गया. यह ब्लास्ट इतना भयंकर था कि टायर के पास मौजूद दोनों कर्मचारी हवा में उछल गए. साथ ही उनके शरीर के कुछ टुकड़े भी आसपास बिखर गए. वहीं टायर उछलकर दूर जाकर गिरा.
Corona Cases in Delhi: दिल्ली में 8% के करीब संक्रमण दर, पिछले 24 घंटों में 1354 नए मामले
फैक्ट्री के अंदर लगे CCTV फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में एक जेसीबी खड़ी है. साथ ही वहां पर कुछ कर्मचारी मौजूद हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक मजदूर टायर में हवा भर रहा है. वहां पास में खड़े दो कर्मचारी बात कर रहे हैं. तभी उनमें से एक कर्मचारी भी हवा भर रहे कर्मचारी के पास आकर खड़ा हो जाता है. तभी टायर में ब्लास्ट हो जाता है.
बताया जा रहा है कि मृतक थे मध्यप्रदेश के रीवा के निवासी. मृतकों के नाम राजपाल सिंह 32 वर्ष और प्रांजन नामदेव 32 वर्ष हैं. घटना सिलतरा चौकी क्षेत्र में हुई है.