नोएडा के सेक्टर-30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-20 में तैनात sub Inspector लाखन सिंह की शिकायत पर इस मामले में IPC की धारा 505 (अफवाह फैलाना), 507 (गुमनाम संचार के माध्यम से आपराधिक धमकी) तथा Information Technology Act के प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.
बता दें कि बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में 150 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैली थी. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लोकसभा चुनाव के दौरान एक आतंकवादी समूह द्वारा गहरी साजिश का संकेत मिला है, आशंका है कि धमकी भरा मेल ‘आईएसआईएस मॉड्यूल’ द्वारा भेजा गया.
Bomb की धमकी के बाद Delhi के लिए स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी, दिए ये अहम निर्देश