मथुरा (Mathura) में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Exprerssway) पर एक स्विफ्ट कार ने 11 किलोमीटर तक एक युवक के शव को घसीटा. इस वारदात ने दिल्ली के कंझावला कांड की याद दिला दी. दरअसल जब मथुरा के मांट इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स कटाने के लिए एक स्विफ्ट कार रुकी तो वहां खड़े टोलकर्मियों की नजर कार के पिछले हिस्से पर पड़ी, जहां एक शव बुरी तरफ फंसा हुआ. कई किलोमीटर तक घसीटने की वजह से उसके चिथड़े-चिथड़े हो चुके थे.
ये भी देखें: फेक IFS और IPS बनकर महिला ने बना ली करोड़ों की प्रॉपर्टी, काले कारनामे जान हैरान रह जाएंगे
बता दें कि मांट टोल प्लाजा पर गाड़ी के रूकने के बाद सिक्योरिटी गार्ड की नजर इस पर पड़ी और उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद उन्होंने कार को आगे बढ़ने से रोका और स्थानीय पुलिस को इस मामले की सूचना दी .मौके पर पहुंची पुलिस भी शव की हालत देख हैरान हो गई.
ये भी देखें: लोकसभा में राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- हर बिजनेस में अडानी का 'जादू' कैसे?