खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच अब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि कनाडा के लोगों को फिलहाल वीजा नहीं मिलेगा. केंद्र सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए बागची ने इसके पीछे सुरक्षा करणों का हवाला दिया है.
इसके साथ ही प्रवक्ता अरिंदम बागची हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता वाले जस्टिन ट्रुडो के बयान के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि ये आरोप निराधार है. इस पूरे मामले में कनाडा सरकार की ओर से हमें कोई जानकारी नहीं दी गई.