West Bengal News: शेर का नाम 'अकबर' और शेरनी का नाम 'सीता' रखे जाने से बवाल हो गया था. कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से इसे बदलने को कहा है. इसे लेकर VHP ने एक याचिका दायर की थी जिसमें देवी के नाम वाली शेरनी को शेर के उसी बाड़े में रखे जाने पर आपत्ति जताई गई थी, जिसका नाम मुगल बादशाह के नाम पर रखा गया था.
मौखिक निर्देश में सिंगल जज बेंच ने राज्य से विवाद से बचने और जानवरों का नाम बदलने पर विचार करने को कहा. पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले अतिरिक्त महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि शेरों का नाम त्रिपुरा में रखा गया था और राज्य पहले से ही शेरों का नाम बदलने पर विचार कर रहा था.
बता दें कि VHP ने याचिका में नाम बदले जाने का अनुरोध किया था. याचिकाकर्ता ने अनुरोध किया कि शेरनी का नाम बदल दिया जाए क्योंकि किसी जानवर का ऐसा नाम रखने से धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं.
PM Modi Gujarat visit: 'देश का बच्चा-बच्चा कह रहा है...', पीएम मोदी का दावा बढ़ाएगा विपक्ष की टेंशन