'मुस्कुराइए अब आप भारत के नागरिक हैं...' पाकिस्तान से आए लोगों को नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपकर गुजरात के गृह राज्य मंत्री ने इन्हीं शब्दों के साथ शरणार्थियों का स्वागत किया. दरअसल, केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 यानी (CAA) को लागू कर दिया है और इसका असर भी दिखने लग गया है.
मुस्कुराइए क्योंकि अब आप सब भारत के नागरिक हैं- संघवी
गुजरात के अहमदाबाद में पाकिस्तान से आकर बसे 18 लोगों को गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे. इसके बाद गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने ऐसे तमाम लोगों से कहा, 'मुस्कुराइए क्योंकि अब आप सब भारत के नागरिक हैं.'
'आज इन लोगों के घर होगी दिवाली'
हर्ष संघवी ने कहा, 'आज इन तमाम 18 लोगों के घर में दिवाली का माहौल होगा. सरकार भारतीय नागरिकता मिलने वालों को देश के मुख्य प्रवाह का हिस्सा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.' गुजरात के अहमदाबाद में जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर कार्यालय में आयोजित भारतीय नागरिकता प्रमाणपत्र पुरस्कार शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें हर्ष संघवी भी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: 'यात्रा मुंबई में नहीं धारावी में समाप्त हो रही', Bharat Jodo Nyay Yatra के समापन पर बोले राहुल गांधी