1. जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में बुधवार सुबह 10.15 बजे अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ. इस दौरान NDMC की टीम 9 बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची. मेयर राजा इकबाल सिंह भी मौके पर मौजूद थे.
2.थोड़े ही वक्त में बुलडोजर एक्शन में आ गए और तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू हो गए. सालों से जमाए गए लोगों के आशियाने टूटने लगे, भारी पुलिस बल होने की वजह से कोई विरोध नहीं हुआ
3.सुबह से ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात होने शुरू हो गए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को मिलाकर कुल 15 सौ से ज्यादा जवान तैनात थे. इसमें RAF के जवान भी शामिल हैं
4.NDMC के आग्रह पर दिल्ली पुलिस ने सुबह से ही इलाके में जवानों की तैनाती कर दी. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने से पहले पुलिस की अलग-अलग टीमों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया.
5.जहांगीरपुरी में बुधवार की सुबह लोग बेहद हड़बड़ी में दिखे. अतिक्रमण हटाओ दस्ते के पहुंचने के पहले ही लोगों ने जितना हो सके अपना सामान हटाना शुरू कर दिया.