एक फरवरी को प्रस्तुत होने वाले अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आयुष्मान भारत कवरेज को दोगुना कर सकती हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सरकार इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को 10 लाख रुपये तक बढ़ा सकती है। साथ ही सरकार इस योजना के तहत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को कवर करने पर भी विचार कर रही है.
2024 के आम चुनाव के पहले सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले हेल्थ कवर में बड़ा इज़ाफ़ा कर सकती है. ऐसी संभावना है कि एक फ़रवरी को प्रस्तुत होने वाले अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आयुष्मान भारत कवर को दोगुना कर सकती हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सरकार इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को 10 लाख रुपये तक बढ़ा सकती है. अभी यह राशि ₹ 5 लाख है.
PTI रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये दावा किया गया है कि सरकार अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को भी आयुष्मान भारत के कवर का हिस्सा बनाने पर विचार कर रही है. अधिकारियों के अनुसार ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्यूँकि गंभीर बीमारियों में इलाज पर काफ़ी पैसे खर्च करने पड़ते है और इस से लोगों की आर्थिक स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय अब 100 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जान आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के दायरे में लाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए सरकार अब किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, ASHA-कर्मियों, निर्माण कर्मियों और कुछ और क्षेत्रों के लोगों को इस लिस्ट में डाल सकती है. आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के विस्तार की इस योजना के तीन साल में अमली-जाना पहनाये जाने की संभावना है.
Akhilesh Yadav: 'कांग्रेस और बीजेपी नहीं...' तो क्या अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव?