Union Budget 2023: वित्त मंत्री ( Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट संसद में पेश कर दिया. इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव कर नौकरीपेशा लोगों को बड़ी रहात दी गई है. उधर बजट पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अबदुल्लाह (Farooq Abdullah) ने इस बजट को चुनाव के मद्देनजर पेश किया गया बजट बताया है.
'चुनाव है और बजट है इससे ज्यादा इसमें कुछ नहीं'
वहीं, टीएमसी नेता शत्रुघन सिन्हा ने टैक्स स्लैब में 15 लाख से ज्यादा के इनकम पर 30 फीसदी के टैक्स पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि ये दो लोगों के लिए कम रखा गया है. ये दो लोग कौन है सब जानते हैं. इसके साथ शिवसेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत ने कहा कि चुनाव है और बजट है इससे ज्यादा इसमें कुछ नहीं है.