Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी (Threats to kill) देने वाला शख्स उत्तर प्रदेश के बदायूं से गिरफ्तार (Arrested from Budaun in Ut) कर लिया गया है. शनिवार की रात गुजरात ATS ने युवक को गिरफ्तार किया. इस प्रकरण में गुजरात की एक लड़की और लड़के का नाम भी आया है. बदायूं से पकड़ा गया युवक का नाम अमन सक्सेना (Aman Saxena) है. अमन ने किस मकसद से धमकी दी, इसकी जांच की जा रही है. गुजरात ATS इन सभी की तलाश में लगी थी.
बदायूं के आदर्श नगर में रहने वाले इस अमन सक्सेना ने प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO को ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि PMO को ई-मेल भेजने में गुजरात की एक लड़की और दिल्ली का एक लड़का भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Gujrat Election: अरविंद केजरीवाल ने लिखकर दिया , गुजरात में बनेगी AAP की सरकार
आरोपी अमन सक्सेना बरेली के राजर्षि कालेज (Rajarshi College, Bareilly) का छात्र था. लेकिन, उसने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी. खबर है कि अमन लैपटाप चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार हुआ था, लेकिन छात्र होने के नाते पुलिस ने लैपटाप बरामद कर उसे छोड़ दिया था. अमन सक्सेना की गतिविधियां लगातार संदिग्ध रही हैं.