Ramesh Bidhuri Remark: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद कुंवर दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है. अपने पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि लोकसभा में चर्चा के दौरान बिधूड़ी ने दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. लोकसभा कमेटी अब इस मामले की जांच कर रही है.
दानिश अली ने प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा कि दुनिया देख रही है. आप इस बार भी ख़ामोश हैं.
बीएसपी सांसद दानिश अली ने लिखा कि आज ''मैंने प्रधानमंत्री और लोकसभा के नेता नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा. उनसे अनुरोध है कि संसदीय मर्यादा को बनाए रखें और उसकी रक्षा करें, अपनी चुप्पी तोड़ें, क्योंकि दुनिया भारत को करीब से देख रही है.''
अपने पत्र के साथ दानिश अली ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें उनको लेकर आपत्तिजनक मैसेज किया गया है. इससे पहले भी दानिश अली ने धमकी दिए जाने की शिकायत की थी.
बसपा सांसद ने पत्र में लिखा है कि संसद में सांसद रमेश बिधूड़ी ने असंसदीय और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. 21 सितंबर, 2023 के बाद से स्थिति काफी खराब हो गई और हमारे सम्मानित सदन की संसदीय मर्यादा और लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली पर ग्रहण लगा दिया गया है.दानिश अली ने आगे कहा कि आप उस दिन सदन में मौजूद नहीं थे, फिर भी बिधूड़ी ने अपने संबोधन के दौरान आपका जिक्र किया और
अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया.
Women Reservation: महिला आरक्षण बिल पर राष्ट्रपति मुर्मू की लगी मुहर, दोनों सदनों में हो चुका है पास