British PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 15 अगस्त को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एक राम कथा में शामिल हुए. कार्यक्रम में सुनक ने प्रवचक मोरारी बापू से कहा कि वह वहां एक हिंदू के तौर पर हैं,
प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं. इस दौरान उन्होने मोरारी बापू की व्यास पीठ पर पुष्पांजलि अर्पित की और जय सियाराम के नारे लगाए. पीएम सुनक ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में मोरारी बापू की रामकथा में शामिल होना सम्मान और खुशी की बात है.
ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम सुनक एक हिंदू धर्म के अनुयायी हैं और उन्हें अक्सर धार्मिक अनुष्ठान करते देखा जाता है.
उन्होने कहा कि मेरे लिए आस्था व्यक्तिगत मामला है और ये मेरे जीवन के हर पहलू को मार्गदर्शन देती है. उन्होने कहा कि पीएम बनना एक बड़ा सम्मान है लेकिन ये कोई आसान काम नहीं है, कई मुश्किल निर्णय लेने होते हैं.