AtiqAhmed: माफिया डॉन अतीक अहमद (AtikAhmed) को लेकर यूपी पुलिस (UPPolice) गुजरात (Gujarat) की साबरमती जेल (SabarmatiJail) से निकल पड़ी है. पुलिस अतीक अहमद को सड़क के रास्ते यूपी के प्रयागराज जेल पहुंचेगी. अतीक को शिवपुरी और झांसी के रास्ते प्रयागराज तक लाया जाएगा, जिसमें करीब 22 से 24 घंटे का वक्त लगेगा. वहीं UP पुलिस ने अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाने वाली टीम की जानकारी को टॉप सीक्रेट रखा है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 40 से ज्यादा पुलिस ऑफिसर और कांस्टेबल की टीम अतीक को लेकर यूपी आएगी. इस टीम में 10 कमांडो भी हैं. वहीं खबर ये भी है कि यूपी पुलिस के इस टीम में एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी शामिल है.
Amritpal Case: अकाल तख्त के जत्थेदार ने भगोड़े अमृतपाल को दी आत्मसमर्पण की सलाह
बता दें कि 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट में उमेश पाल किडनैपिंग केस में फैसला आना है. इसी फैसले को लेकर अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है. प्रयागराज पहुंचने और कोर्ट में पेशी के बीच अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस लाइन में रखे जाने की तैयारी चल रही है. अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा. उसके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा.