विपक्ष (Opposition Uproar) के हंगामे के बीच सोमवार को संसद के दोनों सदनों को स्थगित (Lok Sabha-Rajya Sabha proceedings adjourned ) कर दिया गया. जहां लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक स्थगित हुई तो वहीं दोपहर दो बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया.
Congress Protest: काले कपड़े पहने संसद पहुंचे कांग्रेस नेता! केंद्र को घेरने के लिए बनी रणनीति
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद वेल में आ गए और स्पीकर के सामने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए स्पीकर के आसन की ओर कागज भी फेंके. राहुल गांधी को सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने सदने के बाहर भी प्रदर्शन किया.