मंगलवार को भी संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट (Parliament adjourned) चढ गई और बवाल के बाद लोकसभा-राज्यसभा (Loksabha-Rajyasabha Adjourned) को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया. जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसद स्पीकर पर कागज के टुकड़े फेंकते हुए नारेबाजी करने लगे.
Covid-19 cases surge: देश में बढ़ते कोरोना केसों के बीच राहत की खबर...
जहां विपक्ष अडानी मुद्दे पर JPC की मांग पर अड़ा है वहीं केंद्र राहुल गांधी (rahul gandhi) से माफी की मांग कर रहा है. स्थगन के बाद केंद्र और विपक्ष के सांसद बाहर आकर संसद परिसर में भी नारेबाजी करने लगे. बता दें कि पिछले दस दिनों में संसद में जारी हंगामे के चलते कामकाज ना के बराबर हुआ है.