Land For Job Scam : लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद सांसद मीसा भारती को जमानत दे दी है.
कोर्ट ने सभी को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर राहत देते हुए मामले की अगली सुनवाई 16 अक्तूबर तय की. पेशी से पहले लालू यादव ने कहा कि सुनवाई होती रहती है, वह इससे डरते नहीं है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
उन्होंने मीडिया के साथ पूरे देश में जातीय जनगणना को लेकर आगे की रणनीति के बारे में भी बातचीत की. लालू यादव ने कहा कि बिहार में जातीय गणना हो चुकी है. इसे पूरे देश में कराया जाना चाहिए.इसके साथ ही उन्होंने संख्या के हिसाब से आरक्षण के मुद्दे पर भी बात की.
ये भी पढ़े: Mahua Moitra: केंद्र पर बरसीं महुआ मोइत्रा, बोलीं- महिला सांसदों को सूर्यास्त के बाद पुलिस लाइन में रखा