Arun Gandhi Passed Away: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahtama Gandhi) के पोते अरुण गांधी (Arun Gandhi) का निधन हो गया है. अरुण गांधी 89 साल के थे. उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (Kolhapur) में आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार (Last Rite) आज यानी मंगलवार दोपहर 2 बजे के बाद किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद उनके बेटे तुषार गांधी ने दी.
डरबन में हुआ था अरुण गांधी का जन्म
बता दें कि 89 साल के अरुण गांधी का जन्म 14 अप्रैल 1934 को दक्षिण अफरिका के डरबन में हुआ था. अरुण गांधी लेखक और एक्टिविस्ट रूप में मशहूर थे. वह अपने जीवन में लगातार महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करते रहे. इस दौरान उन्होंने अपने दादा-दादी से जुड़ी कई किताबें भी लिखी.