दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को ED के सामने पेश नहीं होंगे. मध्य प्रदेश के सिंगरौली में दो नवंबर को सीएम केजरीवाल का रोड शो और रैली होने की बात कही जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. बता दें कि सीएम केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गुरुवार को पेश होने के लिए ED ने समन भेजा था.
ED के समन का जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, "ये नोटिस इसलिए भेजा गया है ताकि वो चुनाव प्रचार ना कर सकें और ये सिर्फ उन्हे चुनाव प्रचार से रोकने की साजिश है."
दिल्ली के सीएम ने ED के नोटिस को गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था.
Arvind Kejriwal: CM अरविंद केजरीवाल ने ED के नोटिस को गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया