G20 Summit : दिल्ली में इस हफ्ते होने वाले G20 शिखर सम्मलेन के मद्देनजर तैयारियां जोरो पर हैं. इस बाबत राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं. वहीं इस बीच LG ऑफिस (LG Office) से सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. दरअसल दो अज्ञात शख्स खुद को आईएएस अफसर और सांसद का निजी सहायक बताकर LG वीके सक्सेना के ऑफिस में घुस आये. लेकिन जैसे ही दोनों ने वहां मौजूद अधिकारियों से बात करना शुरू किया उनकी पोल खुल गई. अधिकारियों ने तुरंत इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE) को दी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 419 के तहत मामला दर्ज कर लिया फिलहाल अभी तक दोनों का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड सामने नहीं आया है.,