Morning News Brief: 'तीर-धनुष' पर EC के फैसले से दोनों गुट नाराज, कई राज्यों में आज भी होगी बारिश..TOP 10

Updated : Oct 09, 2022 17:30
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें.

         1. शिवसेना का कोई भी गुट 'धनुष और तीर' सिंबल का नहीं करेगा इस्तेमाल                            Satya Pal Malik: मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से CBI ने की पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला ?               

शिवसेना के (Shiv Sena)'धनुष और तीर' के चुनाव चिन्ह ( ECI On Shiv Sena Symbol) को लेकर शिंदे और ठाकरे गुट में जारी खींचतान के बीच भारत के चुनाव आयोग ने बड़ा आदेश दिया है. आयोग ने शनिवार (8 अक्टूबर) को कहा कि अंधेरी पूर्व सीट के उपचुनाव में दोनों समूहों में से किसी को भी शिवसेना  के लिए आरक्षित 'धनुष और तीर' के चुनाव चिन्ह का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

2. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे और थरूर मैदान में 

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नाम वापसी का शनिवार 8 अक्टूबर को आखिरी दिन था. अध्यक्ष पद के चुनावों में मुकाबला शशि थरूर (Shashi Tharoor) और मलिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बीच होगा. इन दोनों नेताओं में किसी ने नामांकन वापस नहीं लिया है.

3. तांत्रिकों के कहने पर TRS को बनाया BRS'- निर्मला सीतारमण का KCR पर तंज

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM KCR) के राष्ट्रीय पार्टी शुरू करने पर तंज कसते हुए कहा कि केसीआर ने जानबूझकर अपनी पार्टी टीआरएस (TRS) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) नहीं रखा है, बल्कि "तांत्रिकों की सलाह पर" ऐसा किया है.

4. कंस के वंशजों को खत्म करने के लिए मुझे भगवान ने भेजा'- केजरीवाल

गुजरात दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वडोदरा में एक रैली को संबोधित किया. सीएम केजरीवाल ने कहा उनका जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था और भगवान ने कंस के वंशजों को खत्म करने का उन्हें एक विशेष कार्य सौंपा है. सीएम अरविंद केजरीवाल का यह बयान हिंदू विरोधी बताये जाने वाले गुजरात में लगाये पोस्टर के बाद आया है.

5.आज से गुजरात के 3 दिन के दौरे पर PM मोदी, देंगे कई सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से 11 अक्टूबर तक तीन दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 11 अक्टूबर को वह मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. अपने दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री आज मेहसाणा के मोढेरा से करेंगे. यहां वह शाम लगभग 5:30 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

6. गुजरात में कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर हमला, लगी चोट 

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति चरम पर है. इस बीच वलसाड के धरमपुर गए कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर कुछ बदमाशों ने शनिवार को उनके कार पर पथराव किया जिसमें उनकी आंखों के पास काफी चोटें आईं हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.

7. दिल्ली समेत कई राज्यों में आज भी बारिश का दौर रहेगा जारी- IMD

आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौमस वैज्ञानिकों का कहना है कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी काफी बारिश हो सकती है. इस दौरान स्थानीय लोगों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है. तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

8. रूस में मानवाधिकार को लेकर वोटिंग, भारत रहा वोटिंग से दूर

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक में रूस (Russia)के खिलाफ मानवाधिकार के मुद्दे को लेकर आए प्रस्ताव पर भारत (India)ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया है, वहीं चीन (China) ने प्रस्ताव के विरोध में वोट दिया. इससे पहले चीन के खिलाफ उइगर मुसलमानों को लेकर आए प्रस्ताव से भी भारत ने दूरी बना ली थी.

9. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज 

रांची में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा लेकिन इस पर बारिश का साया मंडरा रहा है. पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रनों से हरा दिया था.

10. रामानंद सागर के बेटे ने किया 'आदिपुरुष' का बचाव

धारावाहिक रामायण बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने आदिपुरुष का बचाव किया है उनका कहना है कि आप कैसे किसी को कुछ बनाने से रोक सकते हैं?  उनका कहना है कि समय के साथ धर्म बदलता है. फिल के निर्देशक ओम राउत को जो अच्छा लगा उन्होने किया. उन्होने इस फिल्म को रामायण नहीं कहा है.

shivsenaWeather ForcastRain Alert

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?