Britain PM Boris Johnson: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को दो दिनों के लिए भारत यात्रा (India travel) पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है. गुरुवार को उनकी यात्रा गुजरात (Gujarat) से शुरू होगी. जहां वह कई अहम उद्योगों (Industry) में बड़े निवेश (investment) की घोषणा कर सकते हैं. शुक्रवार यानी 22 अप्रैल को नई दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ वार्ता करेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारत आ रहे हैं.
अपने इस दौरे के दौरान बोरिस जॉनसन जहां भारत और ब्रिटेन के बीच के संबंधों को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे. वहीं रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के मद्देनजर बदलते वैश्विक परिदृश्य पर भी चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें: Ukraine: कीव की सड़कों पर जेलेंस्की संग घूमते दिखे ब्रिटेन के PM बोरिस, लोगों से की बातचीत...Video Viral
अपने दौरे से पहले बोरिस जॉनसन ने कहा कि प्रमुख आर्थिक शक्ति और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत इस अनिश्चित समय में ब्रिटेन का एक बेहद अहम रणनीतिक भागीदार है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को 2021 के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन तब ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी थी. तभी से उनके भारत यात्रा संभावित मानी जा रही थी.