Bomb Blast Threat in Punjab: पंजाब के बठिंडा (Bathinda News) में 7 जून को बड़े बम धमाके की धमकी के बाद से ही राज्य प्रशासन (Punjab Police) अलर्ट ( High Alert in Punjab) पर है. जिले के एसएसपी गुरनीत खुराना (SSP Gurneet Khurana) ने आदेश दिए हैं कि जिले के चप्पे- चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जाए. जिले में आने वाली सभी वाहनों की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाए साथ ही किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत एक्शन लिया जाए. बता दें कि 6 चिट्ठियों के जरिये 7 जून को बड़े धमाके (Bomb Threat in Punjab) करने की बात कही गई है. इन चिट्ठियों के मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
डाक से भेजी गई धमकी भरी चिट्ठियां
बम धमाके की ये 6 धमकी भरी चिट्ठियां राजनेताओं, अधिकारियों और बड़े व्यापारियों के घर डाक के जरिये पहुंचाई गईं. जिसमें एक कॉपी ओरिजिनल और बाकी सभी फोटोकॉपी थी. बठिंडा जिले के एसएसपी गुरनीत खुराना ने बताया कि इन सभी चिट्ठियों को पोस्टमैन के हाथों भिजवाया गया.
चिट्ठी में क्या लिखा ?
एसएसपी खुराना के मुताबिक इन चिट्ठियों में धमाके करने के दिन और तारीख के साथ जगह भी लिखी गई है. इसमें लिखा गया है कि 7 जून को इन 10 जगहों पर ब्लास्ट किए जाएंगे. जिसके लिए सामान पहुंचा दिया गया है. बठिंडा को अब भगवान ही बचा सकता है. यहां तक इन चिट्ठियों में लिखा गया है कि कोई रोक सकता है तो रोक ले, हम पंजाब में हिंदू और मुसलमान को नहीं रहने देंगे.