नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड कंपनी में ब्लास्ट होने से 9 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतकों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी में बनने वाले हथियार 30 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होते हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में आक्रोश का माहौल है.
खबर है कि यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के दौरान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि धमाके के वक्त सोलर कंपनी की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे.
Chhattisgarh: सुकमा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF अधिकारी शहीद, एक जवान घायल