पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में बवाल जारी है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक संदेशखाली जा रही है बीजेपी सांसद और प्रदेश महासचिव लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.बीजेपी की महिला टीम को पुलिस ने कोलकाता में रोक लिया है. इसके बाद पुलिस और बीजेपी की महिला डेलिगेशन के बीच जोरदार बहस हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और महिला सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भी पुलिस ने संदेशखाली नहीं जाने दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकेट चटर्जी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उन्हें कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जा रही है.