भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उन आरोपों को निराधार करार दिया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह 'सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले में सीधे तौर पर' शामिल हैं.भाजपा ने पलटवार करते हुए गांधी पर निवेशकों को गुमराह करने की साज़िश रचने का आरोप लगाया.
भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल लोकसभा चुनाव में विपक्ष की हार के बाद हताशा में ऐसे आरोप लगा रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम कर रहे हैं. गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी और शाह 'सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले' में 'सीधे तौर पर शामिल' हैं.उनके मुताबिक इसमें खुदरा निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
गोयल ने कहा, ''यह निराधार है.' उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी विपक्ष की हार के बाद हताशा में निवेशकों को गुमराह करने की साजिश रच रहे हैं.