BJP Foundation Day: बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विपक्ष (Opposition) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि BJP एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मंत्र (Mantra) पर चल रही है.
पीएम ने कहा कि 4 राज्यों में BJP के डबल इंजन (Double Engine) की सरकार लौटी. दशकों बाद राज्यसभा (Rajya Sabha) में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 पार पहुंची है. ऐसे में हमारा दायित्व भी बढ़ा है और हमें देश के लिए खुद को खपा देना है.
विपक्ष पर पीएम ने क्या कहा?
वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि देश में अभी दो तरह की राजनीति चल रही है. एक परिवार भक्ति की और दूसरी देश भक्ति की. परिवारवादी पार्टियों ने दशकों तक वोटबैंक की राजनीति की, देश के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. लेकिन हमारे लिए राजनीति और राष्ट्रनीति साथ साथ चलते हैं. आज देश के पास निर्णय शक्ति और निश्चय शक्ति भी है.
आत्मनिर्भर सोच
पीएम ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर कहा कि इस अमृत काल में भारत की सोच आत्मनिर्भरता की है, लोकल को ग्लोबल बनाने की है, तेजी से बदलती वैश्विक परिस्थितियो के बीच भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही हैं.