Bilawal Bhutto India Visit: पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) अगली महीने भारत यात्रा पर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिलावल की यह यात्रा अगले महीने के शुरूआत में 4 मई को होगी. बिलावल शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन (SCO) में विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचेंगे.
बता दें कि शंघाई संगठनों की यह बैठक 4 और 5 मई को गोवा में आयोजित की जाएगी. एससीओ की आखिरी बैठक उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुई थी. गौरतलब है कि साल 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बाद अब यह किसी पाक नेता की पहली भारत यात्रा होगी.