बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के संकटमोचक कहे जाने वाले सुशील कुमार मोदी का सोमवार (13 मई) को देर रात निधन हो गया. आज मंगलवार (14 मई) की शाम सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर किया गया.उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
इससे पहले सुशील मोदी के पार्थिव शरीर उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर लाया गया. जहां उनके चाहने वालों ने उनके अंतिम दर्शन किए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत,सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, राधा मोहन सिंह, मंगल पांडेय समेत बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें आखिरी विदाई दी.इस दौरान आम लोगों की भी भरी भीड़ देखने को मिली.
बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का दिल्ली के एम्स में कैंसर का इलाज चल रहा था. बीते सोमवार (13 मई) की शाम उन्होंने आखिरी सांस ली. वे 72 साल के थे.
72 वर्षीय सुशील मोदी ने 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को भाजपा नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सुशील मोदी के निधन पर दुख जताया.