Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद एक इमोशनल मोमेंट सामने आया है. वायरल वीडियो में पार्टी की उम्मीदवार शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) अपने पिता अशोक चौधरी को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. इस दौरान शांभवी भावुक होकर रोने लगती हैं. बता दें कि अशोक चौधरी जेडीयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार सरकार के प्रभावशाली मंत्री हैं.
25 साल की उम्र में शांभवी चौधरी अब 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली सबसे कम उम्र की दलित महिला भी बन गई हैं. शांभवी चौधरी समस्तीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
दलितों के लिए आरक्षित समस्तीपुर सीट पर चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज का कब्जा था जो पार्टी के दो भाग होने पर चाचा पशुपति पारस के साथ चले गए थे.
Arvind Kejriwal News: तिहाड़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल, जेल नंबर 2 में रखे जाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री