Lightning Havoc: बिहार के रोहतास जिले में बारिश और तेज हवाओं के बीच आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग बुरी तरह झुलस गए. इनमें से एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है. साथ ही दो लोगों का इलाज बिक्रमगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. वहीं, मरने वालों में दो लोग तो ऐसे थे जो बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे लेकिन बिजली गिरने से काल के गाल में समा गए.
पेड़ के नीचे खड़े लोगों पर गिरी बिजली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा गांव की है, जहां बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे 5 लोगों में दो की बिजली की चपेट में मौत हो गई है. मृतकों के नाम अरविंद कुमार और ओमप्रकाश है. इस दौरान एक व्यक्ति झुलस भी गया, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
अलग-अलग इलाकों में बरसी मौत !
इसके अलावा घोसियां कला थाना क्षेत्र में सड़क बनाने के कार्य में मजदूरी कर रहे सुनील कुमार की मौत हो गई, जबकि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के मठगोठानी गांव में खेल रहा किशोर आकाश की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. दिनारा थाना क्षेत्र के गंजभडसरा रोड नहर पर बेनसागर के विनय चौधरी की मौत हो गई. रोहतास जिले के बिक्रमगंज , सूर्यपुरा तथा दिनारा थाना क्षेत्र में घटी इन घटनाओं के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: Badrinath Dham के कपाट खुले, बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं होंगे दर्शन...देखें पूरा प्रोसेस