दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जबसे प्रधानमंत्री की रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया है, सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. विपक्षियों ने तंज कसना शुरू किया तो अमित शाह ने शनिवार को कहा, '2029 तक पीएम मोदी ही नेतृत्व करेंगे.
अब अमित शाह के बयान पर RJD नेता मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा, 'जिस दल में व्यक्ति दल से बड़ा हो जाए, वहां ऐसा होता है. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी रिटायर करा दिए गए, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं रिटायर होंगे क्योंकि यहां व्यक्ति दल से बड़ा है.'
उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा था कि योगी आदित्यनाथ को 2 महीने में हटा दिया जाएगा लेकिन इसका किसी ने खंडन नहीं किया मतलब प्लान पक्का है. अगर अरविंद केजरीवाल की एक बात का खंडन किया जा रहा है तो दूसरी बात का क्यों नहीं?'
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की रिटायरमेंट को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था, 'INDI गठबंधन को पता है कि हम (NDA) 400 पार करने जा रहे हैं और मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, इसलिए इस तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं. मैं जनता के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. नरेंद्र मोदी ही 2029 तक नेतृत्व करेंगे और नरेंद्र मोदी ही आने वाले चुनाव का भी नेतृत्व करेंगे. इस प्रकार के झूठे भ्रम फैलाकर वे चुनाव नहीं जीत सकते.'
इसे भी पढ़ें- EXCLUSIVE: जेल से निकले केजरीवाल का शक्ति प्रदर्शन, जानिए क्या सोचती है दिल्ली की जनता ?