बिहार की सियासत में इनदिनों मोकामा पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह की खूब चर्चा है. उन्हें अपने इलाके में छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है. अनंत कुमार सिंह फिलहाल जेल से पेरोल पर बाहर आए हैं और मुंगेर में जेडीयू की ओर से एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस कड़ी में उनका बेबाकी भरा बयान भी खूब वायरल हो रहा है. कभी वह पत्रकारों पर तंज कस देते हैं..तो कभी सरकार या राजनेता को बेबाकी से जवाब देते हैं. इस कड़ी में उनका ताजा बयान सामने आया है.
अपने ताजा बयान में अनंत सिंह ने कहा, "...नीतीश कुमार की तरह न कोई मुख्यमंत्री बिहार में पैदा हुआ और न ही पैदा होगा... नीतीश कुमार के पास कोई पारिवारिक जिम्मेदार नहीं थी... वे एक-एक काम में रात-दिन लगे रहते थे...आपने लालू यादव का शासन नहीं देखा है... तब दिल्ली में नौकरी करने वालों के परिजनों को उठा लिया जाता था... मैं किसी की पार्टी में नहीं हूं लेकिन फिर भी कहता हूं कि नीतीश कुमार की तरह न कोई नेता बिहार में पैदा हुआ है और न ही होगा."