नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसा ट्रैक में गड़बड़ी की वजह से हुआ, रेलवे की शुरुआत जांच में ये बात निकलकर सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो जांच में लंबी दूरी तक ट्रैक टूटा हुआ पाया गया. ट्रेन के इंजन लूप लाइन के प्लेटफॉर्म से टकराने के पीछे इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही बताई जा रही है.
जांच में पता चला कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस जगह पटरियां तहस-नहस पाई गईं. स्पीडोमीटर से पता चला है कि हादसे के समय ट्रेन की स्पीट 112 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
बता दें कि बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें ये साफतौर पर दिख रहा था कि ये हादसा कितना भीषण था. ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने से जहां चार लोगों की मौत हुई वहीं कई अन्य घायल हैं.
घायलों को इलाज के लिए ब्रह्मापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. केंद्र और रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की थी. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया था और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था का निर्देश दिया था.
Bihar Train Accident: रेलवे ने किया मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजे का ऐलान