नीट, यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द होने के बाद अब ख़बर है कि बिहार में 26 जून से 28 जून के बीच आयोजित होने वाली Bihar TET परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. एक ही दिन दो एग्जाम पड़ने के कारण ये फैसला लिया गया है. बताया जाता है कि 28 और 29 जून को हेडमास्टर भर्ती परीक्षा होनी है.