Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "राजद का संस्कार संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान करने की है, यह न तो संविधान को मानते हैं और न संवैधानिक पद का सम्मान करते हैं। राजद का मतलब लोग यही समझते हैं कि यह दलाली, ठेकेदारी, रंगदारी करने वाले अत्याचारी भ्रष्टाचारियों की जमात है... इस चुनाव में ये लोग बेचैन हैं इसलिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।"
उन्होने कहा कि " ये तुष्टिकरण के नाम पर आतंकवाद की मदद करते हैं. इस चुनाव में उनका सबकुछ खत्म हो रहा है इसलिए उटपटांग भाषण दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि विकसित भारत बनाना है तो बिहार को भी विकसित बनाना है. जनता उनके प्रति पूरी तरह समर्पित है और इसका पता 4 जून को चल जाएगा."
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के बयान पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, "वे जो हम पर आरोप लगा रहे हैं वह खुद चोर हैं...किसी के आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा. विजय सिन्हा आरोप लगा रहे हैं वो चोर हैं. लाखों करोड़ों जनता ने देखा है कि किस तरह से जनता का पैसा अंबानी और अडानी ने पीएम मोदी को दिया है. जनता ये जानती है कि सच क्या है...''