Bihar: बिहार के भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वे डांसर के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. पहले तो वे आराम से कुर्सी पर बैठे थे, फिर वह अपनी कुर्सी से उठकर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने लगे. हालांकि वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है.
वीडियो वायरल होने के बाद सांसद अजय मंड ल की हर तरफ आलोचना हो रही है. लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक सांसद का इस तरीके से हरकत करना शोभनीय नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि भागलपुर सांसद अजय मंडल घोघा में छठ पूजा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उद्घाटन करने पहुंचे थे.