Bihar News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने अमित शाह के बयानों को सीधे तौर पर खारिज करते हुए कहा कि हम उन लोगों के किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं.
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि बिहार में कितना ज्यादा विकास हो रहा है. कितना काम हो रहा है. यह सब उनको जानकारी है क्या? इन लोगों को तो ऐसे ही बोलने की आदत है. हम तो उन लोग के बयान को देखने भी नहीं जाते हैं. ये लोग अंड-बंड बोलते रहते हैं.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार दौरे थे. मधुबनी के झंझारपुर में बीजेपी की विशाल रैली को संबोधित करते हुए शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव को आड़े हाथों लेते हुए लॉ एंड ऑर्डर से लेकर स्कूलों की छुट्टी तक का मुद्दा उठाया.