Bihar news: बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. उन्होने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपना त्याग पत्र सौंपा. इसकी पुष्टि पूर्व आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष और सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह ने भी की है. उन्होने कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों के लिए आवाज उठाई, लेकिन आवाज उठाने के साथ साथ बलिदान भी देना पड़ता है. इसलिए कृषि मंत्री ने त्यागपत्र दे दिया है.
आरजेडी के कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री बने सुधाकर सिंह ने कुछ दिनों पहले 'कृषि विभाग में चोर' वाला बयान दिया था. जिसके बाद नीतीश कुमार से उनके मतभेद सार्वजनिक हो गए थे. नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बिना ही कृषि विभाग की समीक्षा बैठक कर ली थी. इस बैठक में प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर बीजेपी की तरफ से सबसे प्रतिक्रिया राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने दी है। उन्होंने कहा कि दूसरे ओवर यानी 2 माह के भीतर दूसरा विकेट गिर गया।