Bihar Floor Test: बिहार में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. रविवार रात 10 बजे तेजस्वी आवास पर अचानक पुलिस पहुंची. राजद समर्थकों के हंगामा के बाद पुलिस लौट गई. फिर रात 1 बजे सिटी एसपी और एसडीएम भारी पुलिस फोर्स के साथ तेजस्वी आवास पहुंचे.
इस बार अफसर राजद समर्थकों को हटाकर तेजस्वी आवास के अंदर घुस गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 40 मिनट तक पुलिस अफसर अंदर रहे. भारी विरोध के बीच उन्हें फिर लौटना पड़ा. इस बीच आवास के बाहर जमकर नारेबाजी हुई.
बता दें कि बिहार में आज यानी कि 12 फरवरी को नीतीश सरकार की अग्नि परीक्षा है. सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा. फिर नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा.
इससे पहले बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी ने अपने-अपने विधायकों की तगड़ी बाड़ेबंदी की है. दलबदल के डर से राजद के सभी 79 विधायक शनिवार रात से ही तेजस्वी यादव के आवास पर नजरबंद हैं. रविवार रात हैदराबाद से लौटे कांग्रेस के 19 विधायकों को भी इन्हीं के साथ रखा गया है.
उधऱ, रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिन से गया की होटल में रुके जेडीयू के विधायक रविवार शाम को पटना तीन बसों से लौटे.
बताया जा रहा है कि मंत्री विजय चौधरी के आवास पर रविवार को जेडीयू विधायकों की बैठक हुई. बैठक खत्म होने के बाद चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हर हाल में बहुमत हासिल करेंगे.
आपको बता दें कि बिहार के 9वें सीएम के तौर पर नीतीश कुमार ने हाल ही में शपथ ली है. बिहार में कुल 243 विधानसभा की सीटें हैं. इसमें 122 पर बहुमत हासिल करना है. सरकार में 128 सीटें हैं, तो वहीं विपक्ष में 115 हैं.
इसे भी पढ़ें- 'बिहार में हो रहा INDIA गठबंधन के विधायक NDA में शामिल कराने का प्रयास', जयराम रमेश का दावा