Lover Murder in Nalanda: बिहार में हत्या कर शव को काटकर कुत्तों को खिलाने (Dead Body Feed to Dog) का मामला सामने आया है. हत्यारे ने शव के बचे टुकड़ों को गंगा में बहाने की बात कुबूल की है. दरअसल, युवक अपनी बहन के प्रेम-प्रसंग (love affair) से नाराज था. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर पहले बहन की प्रेमी की गला दबाकर हत्या की, फिर लाश को टुकड़ों में काटकर कुत्तों को खिला दिया. लाश के जो टुकड़े बचे उन्हें गंगा नदी में बहा दिया.
आरोपी ने कहा उसकी लाश अब नहीं मिलेगी. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है. ये पूरा मामला नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के तियूरी गांव का है.
Lucknow Child Suicide: मां ने छीना मोबाइल फोन तो 10 साल के मासूम ने फांसी लगाकर की आत्महत्या