Bihar News: बिहार में बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह ट्रेन के फर्स्ट एची कोच में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए हैं. टीसी ने जब उन्हें पकड़ा तो विवाद हो गया. टीसी और बीजेपी नेता के बीच विवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बीजेपी नेता और उनके साथी का 4750 रुपये का चालान काटा गया है.
बता दें कि पूरा मामला 11 अक्टूबर को जियारत एक्सप्रेस का है. वीडियो में यह साफ दिखता है कि बीजेपी नेता अपनी गलती मानने से इनकार कर देते हैं और टीसी से कहते हैं कि किसी को भी बुला लाओ, मैं नीचे नहीं उतरूंगा.
बीजेपी नेता ने सफाई देते हुए कहा कि मेरी तबीयत खराब थी तो मैं ट्रेन में चढ़ गया. बिना टिकट यात्रा करने पर उन्होंने दलील दी कि इस ट्रेन में पटना-बक्सर के बीच कोई टिकट नहीं बनता है. वहीं टीसी पंकज कुमार का कहना है कि वो विवाद टालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बीजेपी नेता उनसे भिड़ गए.
Bihar News: पटना में धरने पर बैठ गए उपेन्द्र कुशवाहा, जाति गणना में गड़बड़ी का लगाया आरोप