Bihar: बिहार के बक्सर और समस्तीपुर (Buxar and Samastipur) में पेट्रोलियम (petroleum) के भंडार होने की संभावना जताई जा रही है. ONGC को इसकी खोज के लिए पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस भी मिल गया है. अनुमान है कि यहां पेट्रोलियम का भंडार हो सकता है. आजतक की खबर के मुताबिक समस्तीपुर जिले के 308 किलोमीटर और बक्सर के 52.13 वर्ग क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ मिलने के संकेत मिले थे. इसकी खोज के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने स्वीकृति दी है, केंद्र सरकार ने इसके लिए प्रस्ताव भेजा था.
भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली गंगा बेसिन में तेल का पर्याप्त भंडार होने का अनुमान लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: River Water Became Saffron: रहस्यमय ढंग से नारंगी रंग में बदला नदी का पानी
इससे पहले यह भी खबर थी कि बिहार के जमुई में सोने की खदान है और अब वहां सर्वे किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि करमटिया इलाके 10 किलोमीटर के रेडियस में देश का 44 फीसदी गोल्ड यानी 222.885 मिलियन टन छिपा हुआ है. यदि यह सच होता है तो इलाके की पूरी तस्वीर बदल जाएगी.
हालांकि बिहार के कुछ हिस्सों में पहले भी तेल भंडार की खोज की जा चुकी है, लेकिन कोई व्यावसायिक सफलता हाथ नहीं लगी थी.