ABG Shipyard Bank Scam: देश में एक और बड़ा बैंकिंग सेक्टर में घोटाला सामने आाया है. ABG ग्रुप ने 28 बैंकों के साथ धोखाधड़ी की है. इन बैंकों को 22842 करोड़ रुपये का चूना लगा है. CBI ने इस मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है.
सीबीआई के मुताबिक ये धोखाधड़ी एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, पंजाब नेशनल बैंक के साथ की गई है. इसके अलवा प्राइवेट बैंक आईसीआसीआई और LIC को भी चूना लगाया गया है. इस घोटाले का खुलासा अगस्त 2020 में हुई, जब 25 तारीख को SBI के एक डिप्टी जीएम ने CBI को लिखित में शिकायत की थी.
8 बैंकों और एलआईसी को चूना लगाने वाली दोनों कंपनियां एक ही ग्रुप की हैं. इनका नाम ABG शिपयार्ड और ABG इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड है. CBI के मुताबिक गुजरात के सूरत की ये कंपनी पानी के जहाजों के निर्माण और उनकी मरम्मत समेत उससे जुडे़ दूसरे काम भी करती है. FIR में ABG ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आरके अग्रवाल के अलावा एग्जीक्युटिव डायरेक्टर, दूसरे डायरेक्टर और कई सरकारी अधिकारी के नाम भी दर्ज हैं. आरोप है कि कंपनी ने तमाम नियम-कानूनों को ताक पर रखकर बैंकों के ग्रुप को हजारों करोड़ का चूना लगाया.
ABG कंपनी की वजह से SBI को 2468 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, तो साथ ही LIC को भी 136 करोड़ का चूना लगाया. ये घोटाला 2012 से 2017 के दौरान का है.