Nijjar Murder Case: कनाडा (Canada) में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में जस्टिन ट्रूडो के खुलासे से दुनिया भर के सिखों का दिल टूटा है. इस घटना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1984 सिख नरसंहार की यादें ताजा कर दी हैं.
'सरकार निज्जर की हत्या में शामिल है तो इससे बुरा कुछ नहीं'
जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि अगर भारत सरकार हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल है तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर बाड़ ही खेत को खाने लगे तो खेत की रक्षा कौन करेगा? इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि पूरे घटनाक्रम का सच दुनिया के सामने आना चाहिए.