दिल्ली मेट्रो पैसेंजर्स को DMRC ने बड़ी राहत दी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि तीन दिन यानी कि 8 से 10 सितंबर तक सुबह चार बजे से मेट्रो चलाई जाएंगी. DMRC के आदेश के मुताबिक सुबह चार बजे से 6 बजे तक ट्रेनें आधे घंटे के अंतराल पर चलेंगी.
वहीं सुबह 6 बजे के बाद सभी लाइनों पर पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य टाइम टेबल के अनुसार चलाई जाएंगी. बताया गया कि 8 से 10 सितंबर तक कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक, आरके आश्रम मार्ग स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा 8 सितंबर की सुबह 4 बजे से 11 सितंबर की दोपहर तक बंद रहने की भी बात की गई है.
दिल्ली-NCR में सुबह जरूरी काम से ट्रैवल करने वालों के लिए जाहिर तौर पर DMRC का ये फैसला बड़ी राहत देने वाला है क्योंकि G20 Summit के दौरान दिल्ली में कुछ रूट्स पर नो एंट्री जारी रहेगी और कुछ रूट्स पर आम लोगों को आवाजाही की इजाजत नहीं दी जाएगी.
इस बाबत दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक एडवायजरी जारी की है जिसकी मुताबिक तीन दिनों के लिए अमल में लाई जा रही ये टाइमिंग सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों पर जारी होगी. इस फैसले का लाभ सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को भी बखूबी मिलेगी. सुरक्षा एंव कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की दिशा में भी ये फैसला बेहद अहम है.
G-20 Summit: यूपी से दिल्ली आने वालों के लिए बड़ी खबर, 7 से 10 सितंबर तक चलेंगी सीमित बसें