CAA: आगामी चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले केन्द्र सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि देश में नागरिकता संसोधन कानून यानी सीएए सोमवार रात 10 बजे से लागू कर सकती है.
दरअसल केन्द्र सरकार इसका नोटिफिकेशन जारी कर सकती है जिसके बाद ये कानून देशभर में लागू हो जाएगा. दरअसल करीब 5 साल पहले सीएए को संसद के दोनों सदनों ने पारित कर दिया था. अब गृह मंत्रालय की तरफ से इसे लागू करने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है बस अब नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है.