मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मौत मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. मालू की दूसरी पत्नी ने एक और बड़ा दावा किया है, जिससे इस मामले में दाऊद कनेक्शन (Dawood Connection) सामने आया है. महिला का दावा है कि विकास मालू (Vikas Malu)ने दुबई में एक पार्टी दी थी, जिसमें सतीश कौशिक के साथ दाऊद के बेटा अनस भी शामिल हुआ था.
ये भी देखे: चुनाव आयोग प्रत्येक चुनाव में 'अग्निपरीक्षा' देता, ऐसा क्यों बोले मुख्य चुनाव आयुक्त ?
विकास मालू की दूसरी पत्नी का दावा
पुलिस कमिश्नर(police commissioner) को भेजी गई शिकायत में महिला ने दावा किया है, 23 अगस्त 2022 को उनके बिजनैसमैन पति विकास मालू ने दुबई में एक पार्टी की थी. इस पार्टी में एक्टर सतीश कौशिक भी मौजूद थे. मुझे विकास ने ही बताया कि पार्टी में दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim)का बेटा अनस भी मौजूद था.
ये भी पढ़े:Bengaluru-Mysuru Highway: PM मोदी बोले- मेरी कब्र खोदने का सपना देख रही कांग्रेस...