चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार को 5 दिसंबर तक पांच राज्यों में प्रस्तावित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' न निकालने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में केंद्र को एक लेटर लिखा गया है कि जिसमें चुनाव वाले राज्यों के साथ ही नागालैंड के तापी निर्वाचन क्षेत्र में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' न निकाले जाने की बात कही.
आयोग का ये फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि चुनाव वाले राज्यों में 5 दिसंबर, 2023 तक आदर्श आचार संहिता लागू है. दरअसल, केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए संकल्प यात्रा निकालने का फैसला किया था.
आयोग के इस लेटर का जवाब देते हुए केंद्र सरकार ने अपनी सहमति जताई और कहा को वो चुनावी राज्यों में यात्रा नहीं निकालेगी.
Pak Violates Ceasefire: पाकिस्तान की गोलीबारी में एक BSF जवान और 4 नागरिक घायल