उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिंधी समाज के अधिवेशन में बड़ा बयान देते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि, "अगर 500 सालों बाद श्री राम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है तो हम सिंध भी वापस पाकिस्तान से ले सकते हैं".
योगी बोले कि, "इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि हम सिंध प्रांत जो पाकिस्तान में है उसे वापस न ले पाएं...हमें अपनी वर्तमान पीढ़ी और पूर्वजों को इस बारे में जरूर बताना चाहिए".
योगी बोले कि, "सिंधी समाज भारत के सनातन धर्म का मान्य अंग है. योगी ने कहा कि देश के विभाजन के समय एक व्यक्ति की जिद से भारत का एक बड़ा भूभाग पाकिस्तान के रूप में अलग हुआ और आज भी विभाजन की त्रासदी आतंकवाद के रूप में नजर आती है".
UP News: अयोध्या के होटल में मिला मलेशियाई नागरिक का शव, पुलिस ने जताया ये शक