ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के मामले में रेलवे के 7 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया, काम में लापरवाही बरतने के आरोप में CBI ने तीन कर्मचारियो को गिरफ्तार किया था. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘रेलवे ने अब तक सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जिनमें वे तीन कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. नियमों के अनुसार 24 घंटे के लिए गिरफ्तार किए गए कर्मचारी को निलंबित कर दिया जाता है. ’’
बता दे कि दो जून को बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास तीन ट्रेन से जुड़ी दुर्घटना में 293 लोग मारे गए और 1,200 से अधिक घायल हो गए. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर अधिकारी सतर्क होते तो दुर्घटना को टाला जा सकता था.’’